तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को रौंदा

इंदिरापुरम के कनावनी पुश्ता रोड पर पीर के पास एक तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार ने पैदल जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। जिनमें से दो युवकों की शिनाख्त हो गई है, जबकि एक युवक के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला है। पुलिस गाड़ी और कार मालिक को पकड़कर जांच कर रही है।
आसपास के लोगों की माने तो कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी। कार की टक्कर लगते ही तीनों युवक काफी दूर जाकर गिरे। इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इंदिरापुरम एसएचओ ने बताया कि दो मृतक की शिनाखत सोनू (26) और अशोक (25) के रूप में हुई है। दोनों ही सिद्धार्थ विहार की काशीराम योजना में बी ब्लॉक में रहते है। जांच में सामने आया है कि सोनू नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। जबकि अशोक कनावनी में पानी के प्लांट में गाड़ी चलाता था। जांच में पता चला कि है सोनू नोएडा स्थित कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त सोनू के साथ स्कूटी से काम से लौट रहा थे। कनावनी से अशोक उनके साथ हो लिया। गाड़ी पंचर हो गई तो अशोक और सोनू पैदल अपने घर की तरफ चल दिए। जबकि सोनू अपनी गाड़ी ठीक कराने लगा। कुछ देर बाद सोनू ने अपने दोस्त को फोन किया तो उसने फोन उठाया। तीसरी बार एक व्यक्ति ने फोन उठाया तो उसने बोला कि सोनू का एक्सीडेंट हो गया है। वह मौके पर पहुंचे सोनू लहुलहान अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। वह सोनू को घायल अवस्था में लेकर इंदिरापुरम के शांति गोपल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। सोनू ने अशोक के बारे में जानकारी ली तो उसके बारे में भी कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सोनू अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर डिवाइडर के पास अशोक और एक अन्य युवक का शव मिला। पुलिस ने दोनों के शव को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल भेज दिया। जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। दो लोगों की शिनाख्त हो गई है। एक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला गाड़ी चला रही थी। जांच की जा रही है। गाड़ी चलाने वाले को हिरासत में ले लिया गया है।