मुठभेड़ के बाद २५ हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

 लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की बाइक, लूटा गया मोबाइल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश चोरी की ओला कैब में सवारियों को बैठाकर लूटपाट करते थे। इनके दो इनामी साथियों गौतम व आशु को पुलिस पूर्व में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दोनों आरोपियों पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
विजयनगर थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश इंदिरापुरम से कांशीराम की ओर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फि राक में घूम रहे हैं। सूचना पर वह पुलिस टीम को मौके पर भेजकर चेकिंग शुरू करा दी। पुलिस टीम ने हिंडन बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गोविंदपुरी दिल्ली निवासी हारून व अरमान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों आशु और गौतम के साथ मिलकर चोरी की ओला कैब में नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रों से सवारी बैठाकर सुनसान इलाकों में उनसे हथियारों के बल पर लूटपाट करते थे। इसके बाद उन्हें रास्ते में फेंक कर फरार हो जाते थे। पुलिस उनके दोनों साथियों आशु व गौतम को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।