कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई गिरफ्तार

 जिले में शनिवार को हुई कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में सिहानी गेट थानाक्षेत्र स्थित एक केंद्र से मुन्ना भाई पकड़ा गया है। आरोपी दूसरे व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा केंद्र में चेकिंग के दौरान प्रवेश पत्र से मिलान न होने पर उसे धर लिया गया। आरोपी के पास से कई परीक्षाओं के प्रवेश पत्र भी मिले हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
सिहानीगेट थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा थी। बिहार के नवादा जिले के गांव शाहपुर निवासी उत्साहवर्द्धन सिंह विनीत कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। नंदग्राम स्थित एसबीएन डिग्री कालेज के गेट पर केंद्र व्यवस्थापक पुष्पा रावत और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने तलाशी के दौरान उसे पकड़ लिया। प्रवेश-पत्र की फोटो से उत्साह की शक्ल का मिलान नहीं हो रहा था। उन्होंने अन्य प्रमाण पत्र भी देखे। शक होने पर उसे अलग बुलाकर बैठा लिया। सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में जाने के बाद उन्होंने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक उत्साहवर्द्धन बीए पास है और मुरादाबाद में किराए पर रहकर शॉर्ट हैंड सीख रहा है। उसके परिवार के लोग खेती करते हैं। तलाशी केदौरान उसके बैग से कई अन्य प्रवेश पत्र भी मिले हैं।
- पैसे के लालच में आया गिरोह के संपर्क में
आरोपी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। रुपये की काफी जरूरत थी। इसलिए वह दूसरे व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देने को तैयार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले किसी परीक्षा में नहीं बैठा है। दूसरे के स्थान पर यह पहली परीक्षा दी है। नकल करने वाले गिरोह के संपर्क में आ गया था। कितने रुपये में नकल करना तय हुआ था। इसके बारे में भी आरोपी ने नहीं बताया है।
- पहले भी पकड़े गए हैं मुन्नाभाई
परीक्षा देने के दौरान जिले में पहली बार मुन्नाभाई गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इससे पहले भी कई मुन्नाभाई गिरफ्तार हो चुके हैं। गत वर्ष नीट की परीक्षा में दो मुन्नाभाई गिरफ्तार को गिरफ्तार किया था। उनमें एक बिहार और दूसरा राजस्थान का रहने वाला था। उन्होंने दो लाख रुपये में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देना तय किया था।